अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
फोर्स एकेडमी ने सिवनी एकेडमी को हराकर मारी बाजी

कवर्धा। ग्राम खेल समिति खेल के साथ-साथ खिलाड़ियों का आर्थिक मदद कर रहे हैं। सॉफ्टबॉल खेलने दक्षिण कोरिया जा रही कुमारी कविता सिन्हा को फोर्स एकेडमी के विजेता खिलाड़ियों ने अपने जीते हुवे पुरूस्कार के 5 हजार राशि को सहयोग के रूप में प्रदान किया है, जो सराहनीय है। फोर्स एकेडमी की टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला में पहुंची और जिला सिवनी की टीम को 5 अंक से पराजित करते हुवे जीत हासिल किया।
मध्यप्रदेश के मंडला जिला अंतर्गत ग्राम रामदेवरी के तत्वाधान में अंतर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 में फोर्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने फिर से अपनी खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फोर्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए अंतराजीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अपना मुकाम हासिल किया। खिलाड़ियों को बधाई देते हुए फोर्स एकेडमी का नाम रौशन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
फोर्स एकेडमी के राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम के खिलाड़ियों ने सौजन्य भेंट की और कहा भविष्य में इसी तरह अपने प्रतिभा से जिले, फोर्स एकेडमी का नाम रौशन करते रहें। फोर्स एकेडमी की टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला में पहुंची और सिवनी जिला के टीम को 5 अंक से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। खिलाड़ियों को 15 हजार रूपए नगद और शिल्ड मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया है। विजेता खिलाड़ियों ने सॉफ्टबॉल खेलने दक्षिण कोरिया जा रही कुमारी कविता सिन्हा को 5 हजार रूपए का सहयोग किया है। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित 72 टीमों ने भाग लिया था।
