छत्तीसगढ़ स्पेशलरायगढ जिला

एक महिला की बेरहमी से हत्या, लोगो में छाई सनसनी

रायगढ़:  महिला की संदिग्ध लाश मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। जानकारी के अनुसार सुबह पुसौर पुलिस को सूचना मिली कि लिंजीर गांव के तालाब के किनारे एक महिला की लाश पड़ी है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा की कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति ने उसकी पहचान अपनी बेटी के रूप में की।

पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है और संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि जिस संदेही को उन्होंने हिरासत में लिया है वह महिला के साथ बीती रात में था और दोनों ने आपस में बैठकर शराब सेवन भी किया था। जिसके बाद संदिग्ध युवक वहां से चला गया था वहीं आज सुबह सरस्वती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश देखी गई। पुलिस ने मर्ग पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिये भिजवा दिया है और संदेही युवक से घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button