मंत्री के चहेते ठेकेदार की मनमानी : बोड़ला नगर के वार्ड क्रमांक 6,11,12,14 के रहवासियों ने गुणवत्ता पर उठाया सवाल

अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से सीसी रोड चढ़ा भ्रस्टाचार की भेंट, वार्डो में हो रहे गुणवत्ताहिन निर्माण कार्य
सीसी रोड चढ़ा भ्रस्टाचार की भेंट खुलेआम हो रही नगर पंचायत के मटेरियल में सेंधमारी
सीमेंट क्रांकीट रोड निर्माण में जरूरी मापदंडों को दरकिनार डस्ट से बना रहे सीसी रोड़ रेत सीमेंट बिल्कुल भी नही
कवर्धा। कबीरधाम जिले के नगर पंचायत बोड़ला में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विकास कार्यो के लिए अधोसंरचना मद से करोड़ो रूपये स्वीकृति प्रदान किया है,मुख्यमंत्री का मंशा है कि लोगो के आने जाने में सुविधा हो किसी तरह की कोई परेशानी न हो जिसके लिए बोड़ला नगर को करोड़ो रूपये अधोसंरचना योजना से राशि प्रदान किया, लेकिन कमीशन के चक्कर में नगर में बन रहा सी सी रोड भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा।
स्तर हिंन सामग्री के चलते सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण में जरूरी मापदंडों को दरकिनार किया जा रहा है, लेकिन वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों में इनकी खुली अवहेलना की जा रही है। यही कारण है कि नगर के विभिन्न स्थानों में बनने वाली सीसी रोड कुछ माह में ही खराब होकर उखड़ने लगती है।
बोडला. नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्रमांक 06 में हो रहे निर्माण कार्य में मंत्री के खास चहेते ठेकेदार की मनमानी चल रही है। सीमेंट कांक्रीट निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा तय मापदण्ड के विपरित कार्य किया जा रहा है। डस्ट व रेत और 40 एम एम गिट्टी और कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग कर घटिया किस्म का सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी मोटाई 8 इंच होनी चाहिए था लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते कही पर 4 इंच और 5 इंच की ढलाई किया गया है साइड में विभाग के कोई जिम्मेदार व्यक्ति नही रहता।
सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण में ठेकेदार को एक क्यूबिक मीटर मसाले का 5000 रुपए का भुगतान किया जाता है। इसी के हिसाब से लागत का टेंडर के हिसाब से किया जाता है इसके बावजूद भी ठेकेदारों बड़े पैमाने पर राशि डकारने की बदनियत से मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बोड़ला वार्ड नम्बर 06 के पास बन रही सीसी रोड के मामले में देखने में आ रहा है, जबकि मुख्यमंत्री अधोसंरक्षण मद से सीसी रोड़ निर्माण के लिए लागत लगभग राशि लाखो रुपए की स्वीकृति मिली है। यहां पर सड़क का निर्माण महज चार इंच मोटाई में ही किया जा रहा है, जबकि तय माप इसका 8 इंच
सीसी रोड निर्माण में रेत ,सीमेंट कम मात्रा व डस्ट का उपयोग जो मापदंड में नही है
सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण में लागत ठेके में शामिल रहती है, लेकिन यहां बन रही सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा इस बिंदु को भी नजरअंदाज किया गया है। बोड़ला नगर में बनने वाली प्रत्येक सीसी रोड निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मजबूती का ध्यान नही रखा गया है।
निर्माण कार्य की गुणवत्ता का पोल खुल गई – 40 एम एस गिट्टी का मसाला में डस्ट का उपयोग , सीमेंट का भी इस्तेमाल नहीं ,अंदाजा लगाया जा सकता है, सीसी रोड़ कार्य में तय माप के अनुसार एक क्यूबिक मीटर मसाला निर्माण में 18 तसला रेत, गिट्टी मिक्स डालना चाहिए और सीमेंट एक बोरी होना चाहिए, लेकिन उक्त ठेकेदार द्वारा 30 तसला से ऊपर गिट्टी, डस्ट का मिक्स कर डाला जा रहा है।
सीमेंट कांक्रीट निर्माण का मसाला सेट व कम्प्रेस करने के लिए सड़क निर्माण में वाइब्रेटर मशीन का इसका इस्तेमाल कहीं भी निर्माण कार्य में नही किया गया है
निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग विभिन्न वार्डो में चल रहा है –
नगर के वार्ड नं 6, 11,14, 12 में एक ही ठेकेदार के द्वारा सी सी रोड व नाली निर्माण कार्य किया गया हैं, शासन के मापदंड के विपरीत निर्माण कार्य किया गया शासन की लाखों रुपए की छति कर अपनी जेब भरने के लिए गुंडवक्ता हिंन कार्य किया जा रहा है, सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण के दो तीन माह में जर्जर होने के पीछे की यही कहानी है कि स्थानीय नदी, नालों से मिट्टी मिली रेत व बेस के नाम पर 2से 3 इंच ही ढलाई किया जा रहा है उस पर भी डस्ट का उपयोग किया जाता है। जिससे सीमेंट की क्षमता आधी बचती है। शहर में जितने भी सीसी रोड निर्माण किए जा रहे हैं। वह माप पुस्तिका के अनुसार निर्धारित रेशे पर नहीं किए जा। आखिर मंत्री के चहेते के फायदे ठेकेदार उठा रहा है।जबकि मामले को समाचार पत्रों में कई बार प्रकाशित किया गया है ।अब देखना है कि जिम्मेदार शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करती है।