कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा जिले में एकबार फिर झण्डा विवाद,नाराज आदिवासी समाज का पुलिस के साथ हिंसक झड़प

धर्म नगरी में लगातार विवादों में घिरते नजर आ रही है पिछले कुछ माह में हिन्दू मुस्लिम विवाद हुआ था जिसमे जिले में पहले बार लम्बे समय तक 144 की धारा लगाकर कर्फ्यू लगा रहा,आज फिर मामला सामने आया जो बहोत बड़ी चुनौती नज़र आ रही है क्या होने वाला है किसकी नजर लग गई है कवर्धा जिला को

ग्राम हरमो में तनाव का माहौल बना हुआ है गांव पूरी तरह छावनी में तब्दील हो गया है

कवर्धा जिले में एक बार फिर हुई झंडा विवाद और विवाद इतनी ज्यादा उग्र रूप ले ली कि पुलिस के asp का हाथ टूटा और पुलिस के नव जवानों का सिर फूटा और कई लोग हुए घायल।एक समुदाय के सतरंगी झंडे के अपमान पर बवाल हो गया.

मामला–  गोंडवाना समाज के सतरंगी झंडा के अपमान का है  गोंडवाना समाज के लोगो आक्रोश व्याप्त है . हजारों की संख्या में गोंडवाना समाज के लोग राजानवागांव में बैठक जारी है।

हजारों लोगो पहुंचे सतरंगी झंडा का अपमान के मामले में. गोंडवाना समाज ने आरोप लगाया है कि 14 फरवरी 2023 को दुर्गे भगत के द्वारा ग्राम हॉर्मो में गोंडवाना समाज के झंडे का अपमान किया था.

इस मामले पर गोंडवाना समाज के लोग जिला अध्यक्ष जे लिंगो के अगुवाई में दुर्गे भगत की गिरफ्तारी को लेकर समाज के लोग काफी नाराज हैं भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है.

मौके पर कलेक्टर जनमेजय महोबे, SP डॉ. लाल उमेद सिंह आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. बैरिगेट तोड़कर समाज के लोग ग्राम हॉर्मो पहुंच रहे हैं. भीड़ बेकाबू हो गई है.

एडिशन एसपी मनीषा रावटे का हाथ फैक्चर हो गया है. कई थाना प्रभरियों का सिर फूटा है. साथ ही पुलिसकर्मी का पैर टूट गया है. पूरा मामला हरमो गांव का है जहाँ पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button