प्रदेशबीजापुर

BREAKING NEWS : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़, DRG के तीन जवान शहीद, 2 गंभीर…

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में DRG के तीन जवान शहीद हो गए. मृतकों में ASI रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और कांस्टेबल वंजम भीमा शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, सुकमा जिले के कुंदेड़ के पास नक्सलियों और DRG जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसी मुठभेड़ में गोली लगने से तीन जवान शहीद हो गए वहीं दो जवान घायल बताए जा रहे हैं. DRG जवानों और नसक्लियों के बीच आज सुबह 8.30 बजे से मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि DRG के जवान दंतेवाड़ा और सुकमा से निकले थे. कुंदेड़ के पास नक्सलियों ने एम्बुस लगा रखा था. सुकमा के जगरगुंडा थाने से डीआरजी की टीम नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी. अभियान के दौरान सुबह 9 बजे जगरगुंडा और कुंदेड़ के मध्य पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.

Related Articles

Back to top button