अन्य ख़बरेंअपना जिलादुर्ग जिला

ब्रेकिंग न्यूज:‐ अंजोरा चौकी के 1 किलोमीटर समीप अपोलो कॉलेज के सामने दो गाड़ियों के बीच हुई भिड़त!

तहलका न्यूज दुर्ग/ दुर्ग अंजोरा चौकी के समीप लगभग कुछ ही दूरी पर अपोलो कॉलेज के सामने दो गाड़ियां के बीच डिवाइडर मोड़ के चलते आपस में टकराई आपको बता दें कि डीआई गाड़ी दुर्ग से राजनांदगांव की ओर रफ्तार गति से जा रहीं थीं और कार अपोलो कॉलेज की ओर से क्रॉसिंग कर रहीं थीं, जिसके चलते दोनों गाड़ी आपस में टकरा गई कार ड्राइव कर रही महिला को हांथ पर चोट आई व दूसरी ओर बैठी महिला बाल-बाल बच गई, और डीआई गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, घटना लगभग 3:45 मिनट की है आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से डिवाइडर क्रॉसिंग दिया हुआ है उस वजह से आए दिन यहां दुर्घटना देखने को मिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button