थाना मोहन नगर क्षेत्र से 12 डिब्बा नशीला कैप्सुल जप्त किया!


तहलका न्यूज दुर्ग// मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे के कारोबारियों के खिलाफ दुर्ग कप्तान के द्वारा नसे के कारोबारियों पर पैनी नज़र रखी हुई है, इसी तारतम में दुर्ग मोहन नगर सीएसपी टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सत्त निगाह रखी जा रही थी, विशेष सुत्र भी लगाये गये थे, मुखबिर की सूचना पर जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी तारतम्य में आज दिनांक 23.02.2023 को सिविल टीम को विशेष सुत्रों से पता चला कि धमधा नाका राईस मिल के बाजू कैलाश नगर दुर्ग के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में नशीला कैप्सुल अपने पास रखा है और उसे बेंच रहा है कि सूचना मिलने पर थाना मोहन नगर एवं दुर्ग सिविल टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी सुशांत हलदर पिता परिमल हलदर उम्र 32 साल निवासी राईस मिल के बाजू वार्ड क्र – 18 कैलास नगर दुर्ग को पकड़ा आरोपी के कब्जे से कुल 10 डिब्बा SPASMO एवं 02 डिब्बा SPASCORE- VON PLUS नशीला कैप्सुल_बरामद किया गया, आरोपी के विरूद्ध मौके पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही थाना
मोहन नगर द्वारा की जा रही है!



