कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा: भरस्टाचार का भेंट चढ़ा: पूरे होने से पहले ही उखड़ने लगी PMJSY की सडक

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही उखड़ने लगा है। गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य से सड़क के पहले ही उखड़ने लगी है। निर्माणाधीन सड़क की इस दुर्दशा से विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर स्थानीय रहवासी ने कहा कि घटिया निर्माण सड़क की दुर्दशा विभाग अपने खुले आखों में देखें।

कबीरधाम। pmjsy सड़क का निर्माण किया जा रहा है जो एक सिरे से बन रहा है और दूसरे सिरे से उखड़ने लगा है, गुणवत्ताहिना सड़क निर्माण की जिम्मेदार कौन ?बोड़ला मोह गांव मुख्य मार्ग से तरेगांव मैदान ग्राम पंचायत की ओर जाने वाली सड़क और लालपुर खुर्द की ओर जाने वाली दोनों सड़के खराब घटिया किस्म का निर्माण कार्य किया जा रहा है  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही उखड़ने लगा है। निर्माणाधीन सड़क की इस दुर्दशा से विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर स्थानीय रहवासी नाराजगी जता रहें है। मुख्य मार्ग से गांव से शहर को जोड़ने की मंशा देश की प्रधानमंत्री की है लेकिन कुछ बिचौलियों के कारण कमीशन के चलते घटिया निर्माण कार्य हो रहा है दोनों सड़क मिलाकर कुल लगभग 3 किलो मीटर की सड़क विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से बनवाया जा रहा है,लेकिन जवाब देही किसकी हैं ? निर्माण एजेंसी ने इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर दो से तीन दिन पहले ही डामरीकरण का कार्य पूर्ण किया है। लेकिन इस कार्य की गुणवत्ता को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। निर्माण एजेंसी ने मनमाने ढंग से डामरीकरण कर दिया है। निविदा में तय मापदंड के अनुसार न तो मोटाई है और ना ही डामर की मात्रा। सड़क की हालत इतनी बदतर है कि वह हल्के वाहन चलने पर भी उखड़ रही है।

भगवान भरोसे निर्माण कार्य

प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की सड़कों की दुर्दशा का सबसे बड़ा कारण विभागीय इंजीनियरों sdo , EE, की और ठेकेदारों से मिली भगत को माना जा रहा है। इस मामले में विभाग के कर्मचारी से पूछे जाने पर पूरी जानकारी नही दी गई, सड़क की चौड़ाई की जानकारी थी और ना ही डामरीकरण की मोटाई की। सड़क की गुणवत्ताहीन निर्माण इस बात की गवाही दे रहा है कि पूरे निर्माण के दौरान जिम्मेदार अधिकारी यहां एक बार भी निरीक्षण करने नहीं आए।

अमर वर्मा सरपंच ने कहा कि घटिया सामग्री से घटिया किस्म का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसके जिम्मेदारी विभाग और ठेकेदार की है, कार्यवाही होनी चाहिए और उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और संबंधित के ऊपर दण्डात्मक कार्यवाही शुरू करनी चाहिए । मेरे पंचायत क्षेत्र अंतर्गत दोनों गांव आता है

संत वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क बहोत ही कमजोर और घटिया किस्म का निर्माण कार्य कर रहे है जो दो दिन में बेहाल हो गया है सड़क पर चलना जान जोखिम डालना होगा आने वाले दिनों में हर रोज ग्रामीण विद्यार्थी व राहगीर सड़क में दुर्घटना के शिकार होंगे सड़क खराब होने से।

इस मामले में- EE और SDO से मोबाईल द्वारा सम्पर्क स्थापित करने की कोशिश की गई,लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

Related Articles

Back to top button