यातायात व्यवस्था को बनाने के लिए निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया!


खुद हटा लें सड़कों से अवैध कब्जा नही तो जब्त होंगे ठेले व खोमचे:– आयुक्त
तहलका न्यूज दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर के मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने निगम प्रशासन द्वारा गुरुवार को पटेल चौक क्षेत्र के आस पास से इंदिरा मार्केट तक सड़क किनारे काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कब्जाधारियों को चेतावनी के साथ समझाइस दी गई। पटेल चौक क्षेत्र के आस पास सड़क घेरकर व सड़क किनारे लोग ठेला, खोमचा, सब्जी पसरा आदि दुकान लगाकर कारोबार कर रहे हैं।इसकी वजह से आवागमन में आम नागरिकों को दिक्कत हो रही है साथ ही साथ यातायात भी बाधित हो रहा है। निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर निगम के बाजार विभाग एवं अतिक्रमण तोडू दस्ता ने उक्त मार्ग पर काबिज 15 से 20 अतिक्रणकारियों को हटाया और दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर सामान जब्ती कार्रवाही की चेतावनी दी गई। आयुक्त ने कहा खुद हटा लें सड़कों से अवैध कब्जा नही तो जब्त होंगे ठेले व खोमचे। कार्रवाही के दौरान अधिकारी शिव शर्मा व दुर्गेश गुप्ता ने अवैध कब्जाधारियों को आदेश देते नजर आए।मौके पर निगम प्रशासन अतिक्रमण प्रभारी अधिकारी शिव शर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी व नोडल अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,ईश्वर वर्मा, मनोहर गोस्वामी,शशिकांत यादव,भुवनदास साहू,संकेत धर्माकर सहित अन्य मौजूद रहें।कार्रवाही के दौरान अधिकारियों के खोमचे ठेले सब्जी पसरा को स्वयं हटा लेने का आदेश देते नजर आए। पटेल चौक के पास रोड किनारे अवैध ठेला लगाकर व्यवसाय किए जा रहे चिल्हर फूटकर विक्रेताओं को हटाने की कार्यवाही किया जा रहा है, साथ ही सिकोला भाटा शब्जी मंडी में प्रतिबंधित पालिथिन पर कार्यवाही किया जा रहा है साथ ही प्रतिबंधित झिल्ली पन्नी का उपयोग न करे हिदायत के साथ 6 लोगो से 8 सौ रुपए का जुर्माना किया गया।