दुर्ग जिला

पुलवामा वीर योद्धा शहीदों को,यूथ ग्रुप ऑफ ने दी श्रधांजलि

दुर्ग। जिले में 14 फरवरी शाम 8 बजे शहीद चौक दुर्ग मे युथ ग्रुप ऑफ़ ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बाइक और कार रैली सँयुक्त रूप से दुर्ग और भिलाई के युवाओ ने 14 फरवरी 2019 में कश्मीर के पुलवामा मे हुए आतंकी हमले मे हमारे 40 लोग शहीद हुए थे C.R.P.F जवानों की साहादत की याद मे आज कैंडल मार्च किया गया और हमारे देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित व 2 मिनट का मौन किया गया ,श्रधांजलि सभा में मुख्य रूप से अमन सागर, दीप साव, संजू नाग, रोहित गायकवाड़, मारूफ आलम, मोहित महानन्द, सिमरणजीत सींग, हरविंदर सींग, अनुराग ठाकुर, अभिषेक नाग, मेहुल सारतक, सूरज, गोलू, प्रवीण, जयंत, गौतम, लकी, राहुल, रामु, रौनक, राज़ व अन्य युवा साथी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button