अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलट्रेंडिंग न्यूज़दुर्ग जिला

वेंडिंग जोन बनने से सड़कों पर ठेलो के चलते लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति!

तहलका न्यूज दुर्ग/ नगर पालिक निगम क्ष्रेत्र सीमा अंतर्गत शहर के 13 स्थानों में बनाया जा रहा। आज महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने पहला स्ट्रीट वेंडिंग जोन,मानस भवन स्थित रिक्त जगहों का निरीक्षण किया।पहला वेंडिंगज़ोन 30 से अधिक गुमटी वाले कर सकेंगे काम वेंडिंग जोन बनने से सड़कों पर ठेलो के चलते लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति। वहीं सड़कों पर फल ठेलो के खड़े होने से लगने वाले जाम व शहरवासियों को होनी वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी। नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल, एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने गुरुवार को लोककर्म प्रभारी अब्दुल गनी,दीपक साहू, सहित निगम अधिकारी के साथ इस पहला स्ट्रीट वेंडिग जोन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द वेंडिंग जोन में बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निगम अधिकारियों ने उन्हें बताया कि बिजली के लिए पोल की व्यवस्था जल्द ही जोन में बिजली व शौचालय की व्यवस्था कर दी जाएगी। जिसके बाद शहर का पहला वेंडिंग जोन को गौरव पथ के ठेलो वाले संचालकों को सौंपा जाएगा। पहला आधुनिक स्ट्रीट वेंडिग जोन बनाया जा रहा है। पेयजल के लिए वेंडिंग स्थल पर नलों की व्यवस्था कर दिया जाएगा। वेंडिग जोन में कचरा डालने के लिए जहां डस्टबिन की व्यवस्था होगी। पेयजल की व्यवस्था कर दी गई है। बिजली, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जा रही है। महापौर ने कहा कि वेंडिग जोन में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि यह पहला वेडिंग जोन मुख्य सड़क के पास ही बनाया जा रहा है।गांधी प्रतिमा से लेकर गौरव पथ के आस पास फल ठेले सहित अन्य ठेले वालो को स्ट्रीट वेंडिंग जोन में शि‌फ्ट किया वहीं, कुछ अन्य स्थानों पर लगने वाली ठेले को यहां पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा स्ट्रीट वेंडिग जोन में शिफ्ट करने के लिए उनका पंजीकरण प्रक्रिया स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button