दुर्ग जिला

पट्टा वितरण, पीने के पानी और जर्जर सड़कों के उद्धार के लिए तरस रही है पटरीपार की जनता – जितेंद्र वर्मा

कांग्रेस विधायक की वादाखिलाफी और झूठे आश्वासन से पटरीपार की जनता पीड़ित- जितेंद्र वर्मा

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार, निरंकुश प्रशासन, बढ़ते अपराधीकरण, बेतहाशा सड़क दुर्घटनाएं, महिला अत्याचार रोकने में विफलता और दुर्ग नगर निगम की भ्रष्ट नीतियों के विरोध में निकाली जा रही जनाक्रोश पदयात्रा चौथे दिन सिकोलाभाठा पटरीपार मंडल के वार्ड नं. 57 उरला के बजरंग चौक से प्रारंभ हुई जो वार्ड नंबर 58 नहरपार रोड, वार्ड 14 पायल मेडिकल स्टोर, सिकोला भाटा वार्ड15 सिकोला बस्ती,वार्ड 17 शांति नगर, वार्ड 18 मानस भवन, काली मंदिर, वार्ड 59 कातुल बोर्ड रोड, वार्ड 21 बुधवारी बाजार, शहीद भगत सिंह स्कूल, सूर्या होटल से होते हुए सिकोलाभाठा मार्केट स्थित भारत माता चौक में आमसभा कर समापन किया गया। यात्रा के दौरान पटरीपार मंडल के कई ऐसे वार्ड आये, जो अपने विकास की बाट जोह रहे हैं, इनमें से प्रमुख रूप से वाम्बे आवास के साथ-साथ झुग्गी बस्तियों से घिरे वार्ड 18, 19, 20, 21 और 22 है। वार्ड 18, 19, 20, 21 और 22 की जनता ने पट्टा वितरण नहीं किए जाने तथा पीने के पानी की भारी किल्लत से पैदा हो रही परेशानियों को साझा किया। सड़कों के बारे में बताते हुए जवाहर नगर के नागरिकों ने बताया कि जवाहर नगर चौक से हरिनगर की ओर जाने वाली सड़क बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है, इसी प्रकार रायपुर नाका से सिंधिया नगर वार्ड क्रमांक 21 से होकर वार्ड 59 कातुलबोड़ जाने वाली सड़क भी इतनी अधिक जर्जर हो चुकी है कि लगातार दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिसके बारे में कई बार नागरिकों ने महापौर और विधायक अरुण वोरा के सामने मांग रखी लेकिन विधायक को पटरीपार क्षेत्र की कोई चिंता नहीं है।

जन आक्रोश पदयात्रा के दौरान उरला, सिकोलाभाठा, प्रेम नगर, शक्ति नगर में आमजनों से मोर आवास मोर अधिकार का मांग पत्र भी भरवाया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि अब तक जनाक्रोश पदयात्रा के दौरान दुर्ग शहर के तीनों मंडलों के विभिन्न वार्डों में दौरा किया गया और आज पदयात्रा के चौथे दिवस पर सिकोलाभाठा पटरीपार मंडल के विभिन्न वार्डों में पदयात्रा की गई। उरला, बाम्बे आवास क्षेत्र, सिकोला बस्ती सिकोलाभाठा और शांतिनगर, तितुरडीह क्षेत्र ऐसे हैं, जो आज भी हमें ग्रामीण परिवेश की याद दिलाते हैं और इन सभी वार्डों की दुर्दशा का कारण नगर निगम के निष्क्रिय और अनुभवहीन महापौर धीरज बाकलीवाल और विधायक अरुण वोरा की जोड़ी है। घोषणावीर विधायक अरुण वोरा सौगात के नाम पर लोगों को सिर्फ लोकलुभावन लॉलीपॉप देते हैं और लोगों की आस जाग जाती है, और जागेगी भी क्यों नहीं क्योंकि हर व्यक्ति अपने लिए सुविधा चाहता है। कुल मिलाकर शहर के दोनों जनप्रतिनिधि जो सिर्फ और सिर्फ अपनी घोषणाओं के नाम से जाने जाते हैं। चेहरा चमकाने हेतु फोटोबाजी करने वाले इन नेताओं के पास विकास के नाम पर नगर निगम दुर्ग में एक धेला नहीं है क्योंकि भ्रष्टाचार कर कर के इन्होंने नगर निगम को खोखला कर दिया है। आने वाले दिनों के चुनाव में दुर्ग शहर की जनता इन दोनों अकर्मण्य नेताओं को जरूर घर बैठाएगी।

जन आक्रोश पदयात्रा में जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, डॉ. शरद अग्रवाल, उपाध्यक्ष एवं पटरीपार मंडल प्रभारी विनायक नातू, अलका बाघमार, मंत्री रोहित साहू, आशीष निमजे, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, मंडल भाजपा अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, डॉ. सुनील साहू, महामंत्री देवनारायण चंद्राकर, मनमोहन शर्मा, राकेश यादव, संतोष सोनी, बानी सोनी, मुरली सचदेव, दिलीप साहू, तारन देवांगन, अमजद अली, डॉ. देवनारायण तांडी, अनूप तिवारी, संदीप भाटिया, नरेश तेजवानी, काशीराम कोसरे, रचित पराशर, नंदा साहू, अभिषेक टंडन, हिमांशु शुक्ला, जितेंद्र राजपूत, प्रवीण सेन, मनु साहू, उमेश यादव, सुरेश दीक्षित, विजय जलकारे, शंकर दमाहे, शिवेंद्र परिहार, नवीन पवार, राहुल सिंह, संजय कुमार शुक्ला, कन्हैया देवांगन, मौसमी ताम्रकार, अंजू तिवारी, पीलिया साहू, तनुजा बघेल, सुरुचि उमरे, उषा निर्मलकर, पीला बाई साहू, खिलेश्वरी साहू, भानुमति साहू, संतोषी साहू, पूजा सिंह, पुष्पा राजपूत, रेनू यादव, रेखा धनकर, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री प्रेम साहू, फलेंद्र यादव, रुपेश यादव, आशीष पांडे, मनोज साहू, प्रेम यादव, विजय बनोठे, सनी सिंह राजपूत, सुरेंद्र वर्मा, जितेंद्र साहू, सुरेंद्र वर्मा, रितेश सेन, चंद्रशेखर यादव, ओम प्रकाश सोनी, ओम प्रकाश यादव, भरत यादव ,भास्कर तिवारी, दशरथ साहू, यशपाल, पुनीत, साहू, राकेश सारथी, दीपक राजपूत, मंटू पांडे, जगजीत सिंह बाबर, उदयपाल, निलेश सिन्हा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button