कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
बजट बहुत ही स्वागत योग्य, सर्वहारा वर्ग को बढ़ी राहत, सभी वर्गों का रखा गया हैं ध्यान – रुपेश जैन

बजट पर बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक रुपेश जैन ने कहा की आज वितमंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्गीय कर्मचारियों को बड़ी राहत के साथ सभी वर्गों का बजट में विशेष ध्यान दिया है, टैक्स स्लैब छूट को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर बड़ी राहत दी, कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को 2 लाख करोड़ का मुफ्त अनाज, प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख होना, भारतीय अर्थव्यवस्था 10 से 5वे स्थान पर पहुंची, g20 की अध्यक्षता मिलना भारतीय अर्थव्यवस्था की बड़ी उपलब्धि है, इसी तरह कृषि स्टार्टअप योजना चालू कि जायेगी, इसके लिए ग्रीन ग्रोथ बजट बनाया जायेगा,157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जायेंगे, भारतीय मिलेट्स संस्थान का गठन किया जाएगा, सफाई कर्मचारी अब मैन होल में नही उतरेंगे, इसके अलावा प्रमुख रुप से वित मंत्री सीतारमण जी ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए निम्न घोषणा बजट में की है।
जिसमें पीएम आवास योजना को 66% बढ़ाया जायेगा, 50 नए एयरपोर्ट बनाए जायेंगे, आदिवासियों के लिए नए स्कूल खोले जायेंगे, रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट दिया गया, रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ का अतिरिक्त बजट, कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप योजना बनाई जाएगी, एकीकृत फाइलिंग सुविधा शुरू की जाएगी, नगर निगम अब अपना अलग से बॉन्ड ला सकेंगे, केवाईसी की प्रकिया आसान की जायेगी, फेल हो चुके msme मैं रिफंड स्कीम लाई जाएगी, कोरॉना से प्रभावित व्यापारियों को राहत मिलेगी, 1 करोड़ किसानों को नेचुरल फार्मिंग कराएंगे, गोबर धन के लिए 10000 करोड़ का बजट, पीएम कोशल योजना 4 के तहत 47 लाख युवाओं को 3 साल भत्ता देंगे, महिलाओं के 2 लाख तक सम्मान पत्र लाया जाएगा, जिसमे 7.5 ब्याज दिया जाएगा, एमएसएमई मैं टैक्स छूट दी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी व्यापर प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक रुपेश जैन ने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी व वितामंत्री निर्मला सीतारमण को इतना सर्वहारा, आमजन को राहत देने वाला बजट देने के लिए धन्यवाद, आभार प्रकट किया है।