परीक्षा का तनाव सताए… तो क्या करें उपाय? पीएम मोदी ने बच्चों को दिया सफलता का मंत्र

25 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता और 27 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा जिले के विभन्न स्कूलों में लाइफ प्रसारण देखा

कवर्धा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दवारा उल्लेखित परीक्षा पे चर्चा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता
25 जनवरी की कार्यक्रम रखा गया था जिसमे जिले भर अलग अलग जगह के लोगों ने एवं स्कूली बच्चे ने हिस्सा लिया था,जिसमे प्रथम स्थान – भूमिका श्याम पिता शिवम सिंग गुरुकुल स्कूल के छात्रों को और
द्वितीय स्थान – आशी जैन पिता अकलंक जैन अशोक स्कूल के बच्चों को और वही पर
तृतीय स्थान – लीलम चंद्रौल पिता दुर्गेश चंद्रौल सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा के बच्चों ने जीत हैं हांसिल किया। टॉप 10 लिस्ट में –
1- प्रिया आहिरे पिता चंद्रप्रकाश आहिरे ( अभ्युदय स्कूल )
2- अलहम नवाज पिता असलम नवाज ( गुरुकुल स्कूल )
3- भविष्य गुप्ता पीता संतोष गुप्ता ( राम कृष्ण पब्लिक स्कूल )
4- सपना अग्रवाल पिता प्रमेश कुमार ( गुरुकुल स्कूल )
5- दीपाली जायसवाल पिता संजय जायसवाल (सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा )
6- तुलसी सोनी पिता श्याम सुंदर सोनी ( आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल )
7- सोमेश साहू ( अशोक स्कूल )
8- निधि मानिकपुरी पिता हरण दास (सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा )
9- लोकेश सिन्हा पिता मुकेश सिन्हा ( आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल )
10- पुष्पराज साहू पिता चतुर साहू (सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा ) और इसके अतिरिक्त 25 विद्यार्थियों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रस्शती पत्र साथ सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
पूरे कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में आदित्य श्रीवास्तव व्याख्याता , शा . उ. मा. विद्यालय कवर्धा और पेखन राजपूत ( आचार्य , सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा ) की उपस्थिति में हुई। और 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा के लाइफ प्रसारण
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2023 कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की.
पीएम मोदी ने टीचर को दिए टिप्स
आज भी हमारे छात्र अपने टीचर की बात को बहुत मूल्यवान समझता है. हमें डंडा लेकर डिसिप्लिन वाला रास्ता ना चुन कर अपनेपन का रास्ता चुनना चाहिए. अपनेपन का रास्ता चुनेंगे तभी लाभ होगा इस बात को बच्चों ने ध्यान पूर्वक सुना और समझा। पीएम मोदी बोले- भारत में लोग औसतन छह घंटे स्क्रीन पर बिताते हैं, यही चिंता की बात
और पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी कभी होता है कि आलोचना करने वाला कौन है ये महत्वपूर्ण होता है। जो अपना है वे कहता है तो आप उसे सकारात्मक लेते हैं लेकिन जो आपको पसंद नहीं है वे कहता है तो आपको गुस्सा आता है। आलोचना करने वाले आदतन करते रहते हैं तो उसे एक बक्से में डाल दीजिए क्योंकि उनका इरादा कुछ और है।
इन्ही बातों को कवर्धा के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बच्चे के बीच गए सांसद संतोष पांडे व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, नितेश अग्रवाल उपाध्यक्ष, देवकुमारी चंद्रवंशी उपाध्यक्ष, राजेन्द्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी की लाइफ प्रसारण को ध्यान से सुना और समझा एवं छात्रों को ध्यान आकर्षित कराया नरेंद्र मोदी जो आज विश्व गुरु हैं और भारत देश नबर वन हर क्षेत्र में है।

