अन्य ख़बरेंअपना जिलाटॉप न्यूज़दुर्ग जिला

नया बस स्टैंड के सामने निर्मित नलघर शॉपिंग काम्प्लेक्स की 37 दुकानों एवं गंजमंडी शॉपिंग काम्पलेक्स में स्थित दुकानों की होगी नीलामी!

तहलका न्यूज दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत निगम द्वारा निगम स्वामित्व की शापिंग कांप्लेक्स नल घर एवम गंजमंडी की निविदा नगर निगम ने जारी की है। गंज मंडी काम्प्लेक्स की 69 दुकानों और नलघर शॉपिंग कॉम्पलेक्स की 37 दुकानें व्यवसायिक कॉम्पलेक्स में है। नलघर काम्प्लेक्स जी ई रोड किनारे तथा बस स्टैंड के सामने स्थित है। उक्त कांप्लेक्स पूर्ण साज-सज्जा एवं आकर्षक बनावट से परिपूर्ण है। जिसमें पार्किंग एवं ऊपर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है। बस स्टैंड के सामने एवं जी ई रोड से लगे होने के कारण व्यवसाय के लिए उपयुक्त है। गंजमंडी काम्प्लेक्स भी जी ई रोड में स्थित है। जिसका पूर्व में जारी निविदा आधार पर अधिकतम ऑफर दर प्राप्त होने वाले को दुकान आवंटित कर दिया गया है । जिससे नगर निगम दुर्ग को दो करोड़ रुपए की राजस्व आय हुई है। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी तक बढाई गई है। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा उक्त कॉम्प्लेक्स के निविदा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button