बम का खतरा | मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की धमकी, विमान उज्बेकिस्तान ‘डायवर्ट’
[ad_1]
नई दिल्ली। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मॉस्को से गोवा (मास्को टू गोवा) आ रहे विमान में बम होने की धमकी (बम की धमकी) मिली है। वहीं इस धमकी के मिलने के बाद जहाज के विमान को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया। घटना पर विवरण का इंतजार है। उज्बेकिस्तान (उज्बेकिस्तान) के हवाई अड्डे के सूत्र के अनुसार, रूस के परम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा के लिए अजूर एयर के एक चार्टर्ड विमान को सुरक्षा दृष्टि से उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है। जहाज पर 2 ठोस और 7 चालक दल सहित कुल 238 यात्री सवार हैं।
रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा जा रहे अजुर एयर के चार्टर्ड विमान को सुरक्षा को लेकर खतरा है। इसके बाद फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया। जहाज पर 2 शिशुओं और 7 चालक दल सहित कुल 238 यात्री सवार हैं: हवाई अड्डे के सूत्र pic.twitter.com/2JKe9bWeO8
– एएनआई (@ANI) जनवरी 21, 2023
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजुर एयर द्वारा संचालित उड़ान संख्या ए जुवी2463 को सीधा सावा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरा था, लेकिन इसके भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही इसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया।
जानकारी हो कि इससे पहले 10 जनवरी को गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को बम की धमकी मिलने के बाद मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट को गुजरात के जामनगर डायवर्ट कर दिया गया था। गोवा एटीसी को एक ई-मेल के जरिए विमान में बम की धमकी मिली थी। तब मामले पर जामनगर हवाईअड्डा के निदेशक ने बताया कि मॉस्को-गोवा चार्टर्ड उड़ान में सवार सभी 244 यात्रियों को रात करीब 9.49 बजे विमान के हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरने के बाद उतारा गया था।
दरअसल मॉस्को से गोवा जा रहे चार्टर्ड विमान में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया था। जिसके तुरंत बाद ही जामनगर में लैंडिंग करवाई गई थी। वहीं जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बम होने की सूचना अफवाह ही थी।
[ad_2]
Source link