अन्य ख़बरेंअपना जिलाजुर्मटॉप न्यूज़दुर्ग जिला

पुत्र ने पिता के चेक बुक में हस्ताक्षर कर, लाखों की धोखाधड़ी, न्यायालय ने अपराध पंजीबद्ध किया!

ईंटा व्यवसाई मुकेश चक्रधारी के साथ, आनंद टावरी ने की चेक द्वारा लाखों की धोखाधड़ी!

तहलका न्यूज दुर्ग //पुलगांव ईंटा व्यवसाई मुकेश चक्रधारी से लाखों रुपए का ईटा उधार लेने के बाद रकम वापसी के समय आरोपी ने धोखाधड़ी करते हुए, अपने पिता से मिलीभगत कर पिता के खाते के चेक पर स्वयं के हस्ताक्षर कर परिवादी को दिया। जब परिवादी ने चेक को अपने खाते में जमा किया तब बैंक प्रबंधन ने चेक अनादरित कर दिया । परिवादी द्वारा पुलगांव थाना में शिकायत करने पर भी जब सुनवाई नहीं हुई तब परिवादी मुकेश चक्रधारी ने अपने अधिवक्ता नीरज चौबे के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी डी एस बघेल की कोर्ट में परिवाद पेश किया था। न्यायालय ने आरोपी आनंद टावरी के खिलाफ धारा 419, 420 ,467, 468 के तहत अपराध दर्ज कर उसे 17 फरवरी 2023 को कोर्ट में उपस्थित होने एवं उपस्थिति के लिए 5000 रुपये का जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है।
अधिवक्ता नीरज चौबे ने बताया कि परिवादी मुकेश चक्रधारी पिता सोमनाथ चक्रधारी निवासी वार्ड नंबर 2 पीसेगांव मैसर्स एसएनसी ब्रिक्स का प्रोपराइटर है। परिवादी के द्वारा ईटा विक्रय करने का व्यवसाय किया जाता है। अभियुक्त आनंद टावरी पिता मनमोहन टावरी निवासी महेश कॉलोनी वार्ड नंबर 55 पुलगांव ने 19 अप्रैल 2017 को कुल 3 लाख रुपये का ईटा उधार क्रय किया था, जिसके भुगतान के लिए 19 अप्रैल 2017 को बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते का 3 लाख रुपये का चेक परिवादी के सामने हस्ताक्षर कर परिवादी के ऑफिस में प्रदान किया था। जिसे परिवादी ने अपने खाते वाले बैंक ऑफ इंडिया की शाखा अंजोरा में जमा किया था। 21 अप्रैल 2017 को बैंक द्वारा चेक को अनादरित कर दिया गया था। अधिवक्ता नीरज चौबे ने बताया कि अभियुक्त आनंद टावरी ने आपराधिक षडयंत्र पूर्वक अपने पिता मनमोहन टावरी के साथ मिलकर, मनमोहन टावरी के चेक में अभियुक्त आनंद टावरी ने धोखा देने की नियत से स्वयं हस्ताक्षर किया था। परिवादी ने 17 फरवरी 2022 को पुलगांव थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दिया था, जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परेशान होकर परिवादी मुकेश चक्रधारी ने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में परिवाद पेश किया था!

Related Articles

Back to top button