छत्तीसगढ़ म हाथी मचात हे हाहाकार…कब होही समाधान?

कवर्धा में हाथी दल का उत्पात, आठ मकानों को पहुंचाया नुकसान
कवर्धा। जिले के बोड़ला विकास खंड के ग्राम पंचायत दलदली के आस पास क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं,मंगलवार रात को हाथियों की झुंड गांव में में गए जिससे बहुत परिवार के घरों को तोड़ फोड़ दिया और घर में रखे आनाज खा लिया परिवार के लोग अपने जान बचाकर भागे और देर रात तक जंगल मे लोगछिपे हुए थे सुबह अपने घर वापस लौट आए फिर जंगल विभाग को सूचना दी,विभाग ने अपनी टीम रवाना किया और हाथियों के झुंड को गांव से भगाने का प्रयास कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के वनांचल गांव में जंगली हाथियों ने फिर उत्पात मचाया है. जिसमे कई परिवार बेघर हो गया है,हाथियों का झुंड जंगल में इधर उधर घूम रहे हैं कभी भी हमला कर सकते हैं रात होते ही जंगल से लगे गांव में घुसकर कोदो कुटकी, धान, सहित दूसरे घर मे रखे अनाज को खाने के लिए मकानों छतिग्रस्त कर देते है. वन विभाग भी हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. लेकिन हाथी दल के आगे कवर्धा वन विभाग की टीम बेबस नजर आ रहा है. वन विभाग ने गांवों में टीम भेजकर लोगों को अलर्ट किया है.