ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर से सीधे बातचीत करता था,आरोपी नसीमुद्दीन, जानिये मामला ?


तहलका न्यूज दुर्ग// जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप व्यापार का बड़ा खुलासा, दुर्ग पुलिस ने सुनाई ऑडियो क्लिप, आरोपी नसीमुद्दीन सीधे मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर से बातचीत करता था, आरोपी नसीमुद्दीन दवाई दुकान के आड़ में ऑनलाइन महादेव सट्टा का बड़ा कारोबार संचालित कर रहा था, आरोपी की पत्नी के खाते से 6 करोड और अन्य लोगों के खाते से लेन देन हुआ था, लगभग 25 करोड का लेनदेन आरोपी द्वारा धोखाधड़ी कर बैंक खातों को खुलवा कर ऑनलाइन सट्टा में किया उपयोग, आरोपी द्वारा पूछताछ किए जाने पर फर्जी खाते खुलवा कर खातों का उपयोग महादेव ऑनलाइन सट्टा के पैनल में उपयोग कर रहा था, आरोपी द्वारा उक्त पैनल का संचालन नागपुर एवं कोलकाता में कराया जा रहा है, एवं आरोपी द्वारा उक्त अवैधानिक कार्य के संचालन हेतु 15000 ₹ 20000 ₹ के मासिक वेतन में व्यक्ति को रखा गया है,आने वाले समय में और भी हो सकते हैं बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है, आरोपी से जप्त :— 01 लैपटॉप 02 मोबाइल 05 चेक बुक 01 पासबुक 02 एटीएम कार्ड बरामद किया गया, आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध घटित करना पाए जाने पर धारा 420 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया! आरोपी :— मोहम्मद नसमुद्दीन पिता फकरूद्दीन निवासी आम्रपाली रेसीडेन्सी जामुल।