अन्य ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशलटॉप न्यूज़दुर्ग जिला

आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने गृह मंत्री निवास बोरसी क्षेत्र में साफ सफाई का किया निरीक्षण !

तहलका न्यूज दुर्ग 10 दिसम्बर // नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 51 बोरसी और वार्ड क्रमांक 53 मीनाक्षी नगर में गलियों और सड़कों में साफ सफाई व्यवस्था और भी बेहतर करने का निर्देश दिए, आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने निरीक्षण के दौरान वार्ड के सुपर वाइजर को प्रतिदिन शहर के अपने वार्ड क्षेत्रो के गलियों का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, सफाई दरोगा सुरेश भारती, सुपर वाइजर आशीष बघेल व अन्य मौजूद थे। इसके अलावा आयुक्त ने सीधा संदेश दिया कि साफ सफाई व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रखें। उन्होंने स्थानीय नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं। बोरसी निरीक्षण मौके पर समस्याओं का समाधान किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, बोरसी निरीक्षण के दौरान आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि मकान निर्माण होने के पश्चात इसके मलबे को सड़क के किनारे मकान मालिक द्वारा ऐसे ही खुले में छोड़ दिया गया है, उन्होंने कहा कि मकान मालिक को मलबा हटवाने को कहे अथवा समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करें, और मलबा हटवाए, सड़क किनारे मलबा पड़े होने के कारण आवागमन में बाधा के साथ ही दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है, तथा गंदगी का आलम नजर आता है इसके साथ ही यह नाली को जाम कर देता है जिससे नाली सफाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगो पर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान जोरो से चल रहा है शहर की सभी बड़े नाले एवं वार्डो में स्थित छोटी एवं बडी नालियों की सफाई व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखी जा रही है और साफ सफाई लगातार जारी है। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान देखा कि कचरा निष्पादन किए जाने के बाद भी झिल्ली- पन्नी सड़क किनारे में इधर-उधर बिखरे पड़े हैं व नाली की सफाई सही ढंग से नही हो रही है इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली और स्वच्छता निरीक्षक सुपरवाइजर को स्पॉट पर नियमित रूप से सही ढंग से सफाई कराने के निर्देश दिए। सफाई में लापरवाही न हो, इस पर विशेष ध्यान दे!

Related Articles

Back to top button