कोरबा जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशल

पाइप खींचते वक्त हुआ हादसा, कोयले के दहकते अंगार में गिरा ठेका कर्मी

कोरबा। कोयले के दहकते अंगार से भरे गड्ढे में गिरने के कारण ठेका कर्मी की मौत हो गई.  खदान में कोयले के दहकते अंगार से भरे गड्ढे में ठेका कर्मी झुलस गया, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

दर्दनाक हादसे के बाद घायल को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. कार्यपालिक दंडाधिकारी ने रेफर से पहले बयान दर्ज कर लिया था.

ये हादसा एसईसीएल दीपका खदान में हुआ था. पाइप खींचते समय ठेका कर्मी गड्ढे में जा गिरा था. मजदूर जिस गड्ढे में गिरा था, वहां कोयले का अंगार दहक रहा था. मजदूर चैतमा निवासी 38 वर्षीय परसराम है.

बताया जा रहा है कि एसईसीएल प्रबंधन ने दीपका खदान में कोयले के स्टाक में लगने वाली आग को बुझाने का ठेका किसी अरविंद कुमार नामक ठेकेदार को दिया है. ठेकेदार के पास चैतमा निवासी परसराम 38 वर्ष बतौर मजदूर काम करता था. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने जिला अस्पताल चौकी पुलिस को मेमो दी है.

 

Related Articles

Back to top button