चमत्कार या फिर कुछ और, कुए से निकलने लगा अचानक गर्म पानी, जानिए क्या है वजह…
कोंडागांव। 7 साल पुराने कुएं से बीते छह महीने से ठंडा नहीं बल्कि गर्म पानी निकल रहा है. पानी इतना गर्म रहता है कि इससे न तो नहा सकते हैं, और न ही पी सकते हैं. परिवार वालों ने कुएं के पानी का इस्तेमाल करना ही बंद कर दिया है.
मामला कोंडागांव जिले से लगा हुआ ग्राम मथुरा का है, जहां पर यादव परिवार के कुएं से बीते 6 माह से गर्म पानी निकल रहा है. परिवार के सदस्य बताते हैं कि छह महीने पहले कुएं से 10 मीटर की दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी थी, जिसके बाद से कुएं का पानी गर्म हो गया.
वहीं दूसरी ओर कुएं के नीचे सल्फर के चट्टानों के होने की वजह से पानी गर्म हो रहा है. वहीं पीएचई विभाग के अधिकारी का कहना है कि जांच करने के बाद ही पता चलेगा कि कुएं का पानी इस्तेमाल करने के योग्य है कि नहीं. बहरहाल, पानी गर्म होने की वजह जो भी हो, लोग इस चमत्कार के दर्शन करने जरूर पहुंच रहे हैं