छत्तीसगढ़ स्पेशलमानपुर-मोहला-चौकी

रहस्यमयी: 6 माह की बच्ची हुई अचानक से गायब, धरती निगल गई या आसमान खा गया, जानिए क्या है पूरा मामला…

मोहला-मानपुर। मोहला थानाक्षेत्र अंतर्गत कुम्हली गांव के बोगाटोला में 6 माह की बच्ची अचानक से गायब हो गई है. वहीं पुलिस परिजनों और ग्रामीणों के साथ पिछले तीन दिनों से बच्ची की पतासाजी में छान-बीन कर रही है.

दरअसल, बोगाटोला गांव निवासी आत्माराम की 6 माह की बच्ची 16 और 17 नवंबर की दरमियानी रात में अपनी मां के साथ एक ही बिस्तर में सोई हुई थी. सुबह जब मां जागी तो बच्ची को बिस्तर से गायब पाया. बहुत ढूंढने पर जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने मोहला थाने में रिपोर्ट लिखाई. एसडीओपी अर्जुन कुर्रे और टीआई कपिल चंद्रा की अगुवाई में पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर ली है. बच्ची की तलाशी में गांव से लगे जंगल, तालाबों और हर संभावित ठिकानों को खंगाला जा रहा है

 

Related Articles

Back to top button