कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़ स्पेशल
घर के अंदर घुसा भालू , मकान मालिक के उड़े होश…
कांकेर। भालुओं का खौफ बढ़ता जा रहा है। पहले दिनदहाड़े सड़क पर भालू नजर आते थे। अब घरों में घुसने लगे हैं। ताजा खबर ग्राम माटवाड़ा के एक घर का है, जहां पहले बाड़ी में भालू घुसा था। इस बार भालू घर तक घुस आया। घर के डॉग डेजी ने बहादुरी दिखाई और भालू को फिर से खदेड़ दिया। भालू को देखकर घर के लोग दहशत में थे। वहीं, गांव के बाकी लोग भी दहशत में हैं, क्योंकि अब भालू घरों में घुसने लगा है। ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ नाराजगी भी है।