अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

गन्ने का सुरक्षित परिवहन के लिए चौकी पोडी पुलिस ने गन्ने का परिवहन करने वाले वाहन चालको, गन्ना किसानों को दिए आवश्यक निर्देश।

सुरक्षित परिवहन एवं असुरक्षित परिवहन से संबंधित बैनर पोस्टर लगाकर वाहन चालकों को किया जा रहा जागरूक।

कवर्धा:  जिले के चौकी पोडी पुलिस के द्वारा आज दिनांक-18.11.2022 को चौकी पोड़ी प्रभारी उप. निरीक्षक नवरत्न कश्यप के द्वारा रामहेपुर स्थित भोरमदेव शक्कर कारखाना पहुंचकर गन्ने के परिवहन के दौरान होने वाले दुर्घटनाओं से बचाव हेतु उपस्थित गन्ना परिवहन पर लगे वाहन चालक किसानों को आवश्यक जानकारी देते हुए गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों में रेडियम रिफ्लेक्टर, लाल झंडे, लगाकर उपस्थित किसानों को जानकारी दिया गया कि कभी भी गन्ने के परिवहन के दौरान क्षमता से अधिक वाहन में गन्ना ना भरे, गन्ना परिवहन करने वाले वाहन के दाहिने बाय सामने तथा पीछे के किनारों में लाल रंग का झंडा, लाल कपड़ा, रेडियम रिफ्लेक्टर या झालर लाइट लगावे जिससे सामने या पीछे से आने वाले वाहन के चालक को आसानी से दिख सके जिससे उसे अपनी वाहन को कंट्रोल कर संभालने का पर्याप्त मौका मिलता है और दुर्घटना की संभावना अत्यंत कम हो जाती है, गन्ने से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्राली या अन्य वाहन को कदापि रोड में ना खड़ा करें, कारखाना द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल बनाया गया है, उक्त पार्किंग स्थल पर ही गन्ने से भरे वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रखें, गन्ना परिवहन के दौरान या किसी भी वाहन को चलाते समय कदापि नशे का सेवन ना करें यदि इस प्रकार का कृत्य किसी भी वाहन चालक के द्वारा किया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा कहा गया जिस पर उपस्थित गन्ना परिवहन करने वाले वाहन चालक एवं किसानों के द्वारा पुलिस टीम को जानकारी दिया कि कुछ ऐसे असामाजिक तत्व है, जो शराब का सेवन कर गन्ने का परिवहन कर रहे हैं, जिन पर कार्यवाही अत्यंत आवश्यक है।

अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिस पर चौकी प्रभारी के द्वारा तत्काल उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देकर पोडी से कारखाना की ओर वाले मार्ग पर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से गन्ना परिवहन करने वाले वाहन चालकों की चेकिंग किया गया तथा समय-समय पर सरप्राइज चेकिंग भी किया जाएगा कहा गया तथा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही होगी कहकर जानकारी दिया गया कि लगातार गन्ना परिवहन करने वाले वाहन चालकों को आवश्यक समझाइश देकर वाहनों में लाल झंडा लाल कपड़ा रेडियम रिफ्लेक्टर पुलिस टीम के द्वारा प्रतिदिन लगाया जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय वाहन दुर्घटना ना हो, तथा किसान भाइयों के द्वारा गन्ने का सफल व सुरक्षित परिवहन कर सुरक्षित गन्ना कारखाने तक पहुंचे जिसके लिए लगातार पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं। भोरमदेव शक्कर कारखाना में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान चौकी पोडी प्रभारी उप. निरीक्षक नवरत्न कश्यप एवं शक्कर कारखाना से कृष्णा यादव, एवं अधिक संख्या में गन्ना परिवहन में लगे वाहन चालक एवं गाँव गाँव से आये किसान भाई उपस्थित रहकर चौकी पोडी पुलिस के द्वारा वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई।

Related Articles

Back to top button