यातायात टीम द्वारा नो पार्किंग को लेकर कड़ी चलानी कार्यवाही की गई!






तहलका न्यूज// दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने समीक्षा बैठक मीटिंग के बाद आज दुर्ग शहर के विभिन्न चौक चौराहे में यातायात व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिया गया था, इसी तार्यतम में आज दुर्ग शहर के हृदय स्थल राजेंद्र पार्क चौक में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुर्ग के यातायात प्रभारी संग्राम ध्रुव व उनकी टीम के द्वारा जो भी गाड़ियां रोड पर नो पार्किंग में खड़ी थी, उन गाड़ियों पर कार्रवाई की गई, आपको बता दे कि दुर्ग ह्रदय स्थल राजेंद्र पार्क चौक माना जाता है, जहां शहर के आम जनता राजेन्द्र पार्क घूमने आते हैं, और उसी जगह पर ट्राफिक काफी ज्यादा मात्रा में इकट्ठी हो जाती है, जिसके चलते दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, आज ट्राफिक विभाग के द्वारा ट्राफिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चालानी कारवाही की गई। आपको बता दे की चौपटी एवं उनी कपडे के सभी दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है, कि अगर आपकी वजह से ट्राफिक व्यवस्था बिगड़ने की संभावना होती है तो आप सभी दुकानदारों पर दुर्ग नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी, उपरोक्त कारवाही में यातायात प्रभारी संग्राम ध्रुव, रमेश दुबे, सत्यनारायण पाठक, राजेश वर्मा, सेवाराम कलामे महत्वपूर्ण भूमिका रही।



