छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

महिला मोर्चा द्वारा गृह मंत्री निवास के घेराव के दौरान पुलिस बल प्रयोग में घायल प्रीतपाल बेलचंदन ने कांग्रेसी सरकार को चंद महीनों का मेहमान बताया

दुर्ग। महिला मोर्चा के नेतृत्व में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास का घेराव करने जा रहे भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन और महिला कार्यकर्ता को पुलिस द्वारा घायल किए जाना निंदनीय कृत्य है।

मंगलवार को महिला मोर्चा की ग्रामीण इकाई गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास का घेराव कर पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे बर्बरतापूर्ण कृत्य और अपराधिक मामलों को लेकर जवाब मांगने निकली थी। इसी दौरान गृह मंत्री के निवास से पहले ही तैनात पुलिस द्वारा भाजपा नेताओं को रोकने के लिए बल प्रयोग किया गया, जिसमें भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन की पसली में पुलिस के हमले से गंभीर चोट आई। चोटिल होने के बाद प्रीतपाल बेलचंदन ने जिला अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच और एक्सरे कराया, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर प्रीतपाल बेलचंदन को आराम करने की सलाह दी।

प्रीतपाल बेलचंदन ने कहा कि अपनी जिम्मेदारियों और जवाबदारियों से जुड़े प्रश्नों का सामना करने की बजाय पुलिस को आगे करके बल प्रयोग करवाना गृह मंत्री की तानाशाही पूर्ण प्रवृत्ति है। ऐसी तानाशाही अब ज्यादा दिन नहीं चलेगी। प्रदेश की महिलाएं अपने ऊपर हो रहे अत्याचार और बर्बरता के खिलाफ खुलकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ एकजुट हो रही है। अपराधियों और असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने वाली कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में जल्द ही धराशायी होगी।

Related Articles

Back to top button