छत्तीसगढ़ स्पेशलसरगुजा जिला

खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, जानिए ये हस्या कैसे हुआ

 सरगुजा। जिले के नमनाकला रिंग रोड के पास  खड़े ट्रक में भीषण आग लग गई। हादसा खाना बनाते वक्त हुआ। इसमें क्लीनर बुरी तरह से झुलस गया। तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। दमकलकर्मियों ने जैसे-तैसे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर शहर के नमनाकला रिंग रोड पर खड़ी ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर खाना बना रहे थे। वे महामाया पेट्रोल पंप के पास रुके थे। इसी दौरान ट्रक के केबिन में आग लग गई। तुरंत ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई, लेकिन तब तक क्लीनर झुलस गया।

उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वो खतरे से बाहर है। इधर आग देखकर आसपास के लोग डर गए, क्योंकि पास में ही पेट्रोल पंप भी था। खबर मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। आग से ट्रक के सामने का हिस्सा जल गया है। ट्रक ओडिशा से लोहा लोड कर उत्तर प्रदेश जा रहा था। लंबी यात्रा के कारण चालक और क्लीनर ने छोटा गैस सिलेंडर भी ट्रक में रखा था, ताकि उसी से भोजन तैयार कर सकें। इधर गांधीनगर थाना पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।

 

Related Articles

Back to top button