छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

पर्यटन बढ़ाने के लिए दो साइटों की शुरूआत

छत्तीसगढ़  पर्यटकों की संख्या के विश्लेषण से यह बात सामने आई है कि तीनों साइट में इस साल पर्यटकों की संख्या 7 गुना से अधिक बढ़ चुकी है। पर्यटन विभाग के अफसरों का कहना है कि पड़ोसी राज्य ओडिशा,  मध्यप्रदेश, तेलंगाना,  आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, यूपी,झारखंड से भी अब बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आ रहे हैं।

पर्यटन विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि यह वृद्धि 22 साल में पहली बार देखने में आई है। इसमें भी शिवरीनारायण में विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दस गुना तक पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। एक साल में राम वनगमन पथ की सभी 9 साइटें ओपन करने की तैयारी की जा रही है। पर्यटकों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए ही राजिम की साइट पर काम इतना तेज कर दिया गया है कि इसे अगले दो माह में चालू किया जा सके।

राम वनगमन पथ की नोडल अफसर अनुराधा दुबे के मुताबिक राम वनगमन साइट पर पड़ोसी राज्यों के पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ी है। इसीलिए राजिम की साइट पर काम तेज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजिम की साइट पर भी भगवान श्रीराम की 25 फीट ऊंची प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। करीब 35 लाख की इस प्रतिमा का निर्माण साइट पर ही किया जा रहा है। जिसको ओडिशा और प्रदेश के 35 से अधिक कारीगर मिलकर बना रहे हैं।

पर्यटन विभाग ने टूरिज्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ साझेदारी की नई रणनीति बनाई है। इसके तहत पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, यूपी जैसे राज्यों के पर्यटन विभाग के साथ छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग मिलकर काम करने जा रहा है। इसमें राम वनगमन पथ की साइटों के अलावा प्राकृतिक स्थलों की नए तरीके से ब्राडिंग का प्लान बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button