छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव: रंगारंग कार्यक्रम के साथ नया इतिहास लिखने को तैयार है

रायपुर। राजधानी में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुरू हो चूका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 बजे साइंस कालेज मैदान में महोत्सव का शुभारंभ किये। 10 देशों सहित सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से जनजातीय कलाकार रायपुर पहुंचे हैं. राजधानी रायपुर रंगारंग आयोजन के साथ नया इतिहास लिखने को तैयार है.

राजस्थान से पहुंचे कलाकार घुमरा नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। ये लोक नृत्य शुभ अवसरों पर किया जाता है। दक्षिणी राजस्थान में भील जनजाति इस नृत्य को करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद करते हुए ये कलाकार कह रहें हैं उन्हें मौका देने के लिए शुक्रिया। सीएम बघेल ने दी बधाई सभी प्रदेशवासियों को 23वें राज्य स्थापना दिवस की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए हमारे पुरखों ने जो सपना देखा था, उन सपनों को हम सब साकार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले चार वर्षों में जनजीवन में बदलाव लाने के लिए अनेक नवाचारी कार्यों की शुरूआत की है।

 

Related Articles

Back to top button