कोरबा जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशल

घर के कोने में था छिपा, 12 फिट लम्बा कोबरा सांप

कोरबा। ग्राम मदनपुर में 12 फीट लंबा किंग कोबरा मिला है. वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद किंग कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी. काम के सिलसिले में मदनपुर पहुंचे ग्रामीण चंद्रशेखर राठौर की नजर आबादी वाले क्षेत्र में विशाल और जहरीले सर्प पर पड़ी. इसकी सूचना मिलने पर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे फिरतु राम के मकान के एक कोने में सर्प नजर आया. उन्होंने देखते ही सर्प को पहचान विलुप्त प्रजाति किंग कोबरा के रूप में की, जिसकी जानकारी उन्होंने कोरबा दक्षिण एसडीओ आशीष खेरवार को दी. सूचना पर पसरखेत रेंज के डिप्टी रेंजर सहित कुछ कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. उनकी मौजूदगी में टीम ने किंग कोबरा को घंटों की मश्कत के बाद रेस्क्यू कर पकड़ा. इस दौरान विवाद की स्थिति तब बन गई, जब सांप को लेकर अनजान लोगों को जंगल की ओर जाते देख ग्रामीणों ने सवाल-जवाब शुरू कर दिया. वह जहरीले सर्प को समीप के जंगल छोड़े जाने पर आपत्ति जताने लगे.

Related Articles

Back to top button