अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

छतीसगढ़ के चार श्रमिकों को तमिलनाडु से सही सलामत घर वापस पहुँचाया गया

कवर्धा। जिले के चार श्रमिकों को रेस्क्यू टीम सकुशल वापस लौट आई है। ये तमिलनाडु के करूर जिले में बंधक बनाए गए थे। इन्होंने छत्तीसगढ़ की धरती पर कदम रखते ही सबसे पहले धरती माता को प्रणाम किया। रेस्क्यू टीम द्वारा बंधक से मुक्त कराकर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला पहुंचने पर श्रमिकों और रेस्क्यू टीम का कलेक्टोरेट परिसर में स्वागत किया। वनांचल पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत अमानिया के आश्रित गांव अमलीटोला के 4 युवा बैगा के तमिलनाडु राज्य में ठेकेदार द्वारा बंधुआ मजदूर बनाए जाने की जानकारी मिली थी। 5 अक्टूबर को थाना कुकदूर में करन सिंह बैगा के पिता रूपसिंह बैगा के द्वारा शिकायत की गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए 06 अक्टूबर को पुष्टि किए जाने के बाद 7 अक्टूबर को बंधक श्रमिकों के कुशल वापसी के लिए जिला स्तर पर 5 सदस्यीय टीम जिसमें नायब तहसीलदार, श्रम निरीक्षक, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, पुलिस निरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक रवाना हुई थी।

Related Articles

Back to top button