छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुर जिला
ट्रक ने मारी स्कूटी को टक्कर, एक महिला की मौत

जशपुर। स्कूटी से पूजा करके लौट रही महिला तेज रफ्तार वाहन के पहिए के नीचे आ गई। महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि मृतिका की सहेली को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। घटना पत्थलगांव जनपद कार्यालय के सामने की है। पालीडीह की रहने वाली भुजिया सीदार नाम की महिला किलकिला से पूजा करके अपने सहेली के साथ वापस लौट रही थी तभी जनपद ऑफिस के सामने जशपुर की ओर जा रही एक ट्रक ने स्कूटी सवार दोनो महिलाओं को अपने चपेट में ले लिया। ट्रक की ठोकर से मृतिका भुजिया ट्रक के पहिए के नीचे आ गई , जबकि उसकी सहेली की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उसे सिविल अस्पताल पत्थल गांव में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।