छत्तीसगढ़ स्पेशलरायगढ जिला
हाइवा की ट्रॉली टकराई बिजली के तार से , लगी भीषण आग

रायगढ़। जिले के पटेलपाली पेट्रोल पंप स्थित नेशनल हाइवे में डस्ट खाली करने के दौरान हाइवा वाहन की ट्रॉली बिजली तार से टकराने की वजह से आग लग गई । घटना की सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का कार्य कर रही है। बता दें कि हाइवा चालक डस्ट लेकर पटेलपाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचा था और वाहन की ट्रॉली उठाकर डस्ट खाली कर रहा था। तभी ऊपर से गुजर रहे 11000 केवी विद्युत कनेक्शन तार से हाइवा की ट्रॉली तार को छू गई, जिस कारण गाड़ी में आग लग गई। जैसे ही धुंआ निकलना प्रारंभ हुआ चालक वाहन से नीचे कुद गया। घअना से मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गई है| सूचना पर मौके में पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का कार्य कर रही है।