छत्तीसगढ़ स्पेशलमुंगेली जिला

अमीर बनने के लालच में लोग गंवा रहे अपनी जमा पूंजी , बड़े-बड़े नेता भी शामिल

मुंगेली। जिले के लोरमी नगर सहित अनेक ग्राम पंचायतों में इन दिनों लोगो के जल्दी बड़े आदमी बनने या दूसरे शब्दों में कहा जाए तो शॉर्टकट से पैसे कमाने का एक तरह का जुनून सवार हो चला है। इसका खामियाजा आज लोगों को नुकसान उठा कर भरना पड़ रहा है। मोबाइल ऐप क्रिप्टो करैंसी नामक एक एप ने लोरमी शहर सहित आस-पास के कई इलाकों में धूम मचा दी है,  इस मोबाइल एप ने कई लोगो को लखपति, तो किसी को करोड़पति, तो बहुतो को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।

इस मोबाईल ऐप के माध्यम से लोगों को डॉलर में पैसे डबल करने का एक स्कीम दिया जाता था। इसमें स्थानीय लोगों ने खूब जम कर पैसा लगाया और आखिरकार पैसा डबल करने के चक्कर में लोग सड़कों पर आ गए। जी हां लोरमी नगर के शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों के हाल बेहाल हैं। वहीं लाजमी है कि इस ठग ऐप के झांसे में पढ़े-लिखे लोग भी फंसकर निवेश कर दिया। इसमें हाई-प्रोफाइल नेता सहित सरपंच, सचिव, कई शासकीय कर्मचारी के साथ बेरोजगारी से पीड़ित लोग भी जुड़े हुए हैं।

Related Articles

Back to top button