अपना जिलाकोरबा जिला

सी एम ओ ने सम्हाली पद भार, कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश

मानिकचंद केन्द्र, गौठान और निर्माण कार्य का निरक्षण कर कार्य मे गुणवत्ता लाने का दिया निर्देश

कोरबा जिला अंतर्गत नगर पंचायत छुरिकला में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी वी जे करुणा करण देव ने 7 अक्टूबर को पद भार लेते हुए, नगर पंचायत भवन के आसपास सफाई और सी एम ओ आवास के पास सफाई अभियान चलाया गया और फिर नगर भ्रमण कर नेशनल हाईवे से लगा हुआ वार्ड नं 5 में 9 लाख की लागत से चल रही नाली निर्माण का जायजा लेते हुए तकनीकी इंजीनियर को निर्माण कार्य को सही तरीके से कराने एवं मापदंड से कराने को कहा गया, साथ ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य को गुणवक्ता पूर्वक कराने को निर्देशित किया, और फिर वार्ड नं 15 में स्थित मणिकंचन केंद्र जा कर सफाई कर्मचारियों कोड़ोर टू डोर कचरा कलेक्शन संबंधित जानकारी दी साथ ही मणिकंचन केंद्र के आसपास साफ सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देशित किया, वही पास में लगा हुआ वार्ड नं 14 पर गौठान का भी निरक्षण किया जहाँ पर गौमाता की पीने के लिए पानी चारा व्यवस्था सही तरीके से हो और गौठान में साफ सफाई ठीक करने को सब इंजीनियर निर्देश दिया, सी एम ओ ने बताया कि आने वाले दिनों में नगर की विकास के लिए कार्य योजना बना कर विकास में गति देंगे, निरक्षण के दौरान मुख्य नगर पंचायत अधिकारी वी जे करुणा करण देव,सब इंजीनियर अंजना कौशिक, अवधेश देवांगन बड़े बाबू, मीडिया के साथी व ठेकेदार मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button