बालोद एसबीआई बैंक कर्मी माधुरी धुर्वे ने गुम पर्स मिलने पर दुर्ग पुलिस को दिया धन्यवाद!

तहलका न्यूज दुर्ग// घटना क्रम इस प्रकार हैं, तालपुरी चौंक के पास सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास माधुरी धुर्वे जो कि अपने घर रिसाली से दुर्ग की ओर स्कूटी जा रही थी, तभी उनका पर्स अचानक गुम हो जाने की शंका हुई, इसी दौरान माधुरी धुर्वे दुर्ग बस स्टैण्ड ओर जा रही थी, तभी माधुरी धुर्वे के पास सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शिवा सिंह ने उन्हें कॉल किया, और उनसे उनके पर्स के बारे में जानकारी ली, जानकारी मिलने के बाद तत्काल माधुरी धुर्वे सिटी कोतवाली थाना पहुंची, उसके तत्पश्चात उसे सही सलामत उसका पर्स को सौंपा गया व पर्स में रखे सभी दस्तावेजों को सही सलामत पाया गया, माधुरी ध्रुवे बालोद जिला में SBI बैंक कर्मी के पद मे पदस्थ है, पर्स में कुछ जरूरी दस्तावेजों रखी थी, जिसे सिटी कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा सही सलामत माधुरी धुर्वे को दिया गया, माधुरी धुर्वे ने थाना प्रभारी एवं दुर्ग पुलिस को धन्यवाद दिया ।