अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

22 kg गांजा किमती 22 लाख़ रुपये के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, चिल्फी पुलिस की कार्यवाही

चिल्फी:  बॉडर पर अवैध शराब, गांजा तस्करो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत करने लगातार क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिरो से आवश्यक चर्चाएं की जा रही है, जिस पर विश्वसनीय मुखबीर से आज दिनांक-29-09-2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि रायपुर जबलपुर मुख्य मार्ग पर रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही महिंद्रा जायलों क्यांटो कार क्रमांक ???????? 20 ???? 7150 जिसमें बैठे व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं, उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक  विकास बघेल द्वारा उक्त सूचना को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुवे प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर हमराह स्टाफ के साथ थाने के सामने मुख्य मार्ग पर चलित बेरिकेटिंग के माध्यम से संदिग्ध महिंद्रा जायलों क्याँटों कार को रुकवाकर कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुवे महिंद्रा जायलों कार क्रमांक ????????20????7150 कि तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिग्गी मे छिपाकर 11 पैकेट मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था| कुल वजन 22.00 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी 01. अर्जुन लाल सोलंकी पिता बाबू लाल उम्र 21 वर्ष साकिन जीवनगढ़ तह विक्रमगढ़ थाना आलोट जिला रतलाम मप्र02 दरबार सिंह चौहान पिता वजे सिंह चौहान उम्र 20 वर्ष साकिन कलयान पुरा थाना ताल जिला रतलाम मप्र03 जितेंद्र राव पिता भंवर लाल राव उम्र 23 वर्ष साकिन भोथिया थाना ताल जिला रतलाम मप्र को गिरफ्तार किया गया। तथा र उचित वैधानिक कार्यवाही कर  क्रमश तीनो आरोपियों को गिफ़्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियो से पूछताछ करने पर पाया गया कि उक्त आरोपीगण धन अर्जित करके और अधिक धन अर्जित करने हेतु उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा खरीद कर मंडला जबलपुर की ओर बेचने ले जा रहे थे जिन्हें रोक कर विधिवत कार्यवाही की गई। थाना – चिल्फी अपराध क्रमांक 31 /2022 धारा-20(B)NDPS ACT

थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक विकास बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना चिल्फी पुलिस टीम से सहायक उप निरीक्षक दीपक शर्मा प्रधान आरक्षक उमाशंकर नाग तथा आरक्षक 318, 07, 884, 22, 107 व डायल 112 के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

Back to top button