सड़क हादसे में कर्मचारी ने गवाई अपनी जान

रायगढ़। मां मंगला इस्पात से ड्यूटी कर घर वापसी के दौरान बाईक से गिरने के कारण मौत हो गई| यह हादसा शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। बोईरदादर इलाके के मालीडीपा में रहने वाला नरेश कुमार पिता सर्वेराम खम्हार (42 वर्ष) पूर्वांचल के ओडिशा बॉर्डर से लगे ग्राम संबलपुरी स्थित मां मंगला इस्पात कंपनी में काम करता था। नरेश रोजाना घर से मोटर सायकिल लेकर संबलपुरी जाता था। मां मंगला में दिनभर काम करने के बाद छुट्टी होने पर नरेश मोटर सायकिल से घर वापसी के लिए रवाना हुआ। बताया जा राहा है कि खस्ताहाल सडक़ में रात को बाईक चलाने के दौरान अचानक सन्तुलन बिगडऩे पर नरेश सम्हाल नहीं पाया और गाड़ी सहित गिर गया। इस दुर्घटना में उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आने पर वह जख्मी होकर असहाय पड़ा रहा। कुछ देर के बाद राहगीरों की नजर पडऩे पर उन्होंने मौके पर 112 नंबर डायल कर इसकी सूचना दी। एम्बुलेंस आने पर घायल को ओपी जिंदल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत उद्योगकर्मी ने आखिरकार दम तोड़ दिया। रोड पुलिस ने जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर केस डायरी चक्रधर नगर थाने भेजी।