छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
हसदेव जंगल में फिर से दिखा बाघ, ट्रैप कैमरे में कैद हुई तस्वीर

रायपुर। हसदेव जंगल में एक बार फिर बाघ की मौजूदगी नजर आई। वन विभाग के ट्रैप कैमरे में एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दिया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण अभिकरण ने अपनी रिपोर्ट में भी बताया है कि यह क्षेत्र बाघों का कॉरिडोर है लेकिन वन विभाग इससे इंकार करता रहा है। केंद्र और राज्य सरकार ने इस इलाके में नई कोयला खदानों की अनुमति दे रखी है। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के स्वायत्त संगठन वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने यहां हाथी, बाघ, तेंदुआ, जंगली कुत्ते, लकड़बग्घे और जंगली बिल्ली होने की पुष्टि की है। ज्ञात हो कि इसी क्षेत्र में हाथियों का कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव भी सरकार के पास है।



