कबीरधाम : 18 नग भेड़ 1,80,000 रुपये का चोरी कर ले भागा…जानिए पूरा मामला…

आरोपी मोहम्मद ईस्लाम उर्फ मुन्ना उर्फ ईसरार पिता मजिद उम्र 50 साल साकिन बड़ा बाजार सुभाष वार्ड नं. 03 मुंगेली जिला मुंगेली (छ.ग.) का रहने वाला।
चोरी के अपराध में संलिप्त अपराधी के खिलाफ कुकदूर पुलिस की सफलता

बद्री नारायण मीणा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा चोरी के अपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभारी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन किये जाने हेतु लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया पंकज पटेल के निर्देशानुसार समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण हेतु थाना क्षेत्रार्न्तगत चोरी के प्रकरणो में सतत् निगरानी करने व चोरो को पकड़ने प्रभावी कार्यावाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक 20 सितम्बर को प्रार्थी बन्ना रब्बारी पिता काना रब्बारी उम्र 70 साल साकिन पधर जिला भुज गुजरात हॉल डालामौहा जंगल ने थाना कुकदुर जिला कबीरधाम (छ.ग.) थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं भेड़ पालन हेतु अभी हाल ग्राम चकमकटोला (तेलियापानी लेदरा) थाना कुकदुर जिला कबीरधाम (छ.ग.) में अपना डेरा बाड़ा बनाकर लगाया हूँ। दिनांक 18 सितम्बर को शाम 5 बजे अपनी भेड़ो को चराकर जाली बाड़ा में रखा था तभी 19 सितम्बर के सुबह करीब 6 बजे थाड़ा में जाकर भेड़ो को देखा तो मेरी 600 भेड़ो में से 18 भेड़ नहीं थी। दिनांक 18.09.2022 को मुंगेली का मोहम्मद इस्लाम उर्फ मुन्ना मुंगेली का हमारे डेरा जानवरों के आसपास घुम रहा था बार-बार भेड़ों को देख रहा था मुझे लगता है मुन्ना ही मेरे भेड़ों को चोरी कर ले गया है। जिसकी किमत 1,80,000/- रुपये है। कायमी पश्चात दौरान विवेचना कार्यवाही आरोपी सदर के ककने सकुनत बड़ा बाजार सुभाष वार्ड नं. 03 मुंगेली से चोरी की गई 18 नग भेड़ किमती 1,80,000 रू. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है एवं आरोपी के विरुध्द पर्याप्त सबूत पाये जाने से दिनांक 21.09.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पण्डरिया में ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सावन सारथी, प्र.आर. 200 शिवेन्द्र मोहन उपाध्याय, म.प्र. आर. 364 रमसिया कंबर, आर. 569 मनोज लहरे, आर. 202 सुरेश धुर्वे, आर. 59 दुजराम सिन्द्राम, आर. 115 कौशन डिसौरे, आर. 118, 602, 193 एवं थाना कुकदूर पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।