छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

दुर्ग : नयी तिथि को होगा दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को सहायता उपकरण का वितरण  

दुर्ग | राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय जी ने आज प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिन १७ सितम्बर सेवा सुशासन के रूप में मनाने दिव्यांगजनो व वृद्धजनों को उनके जरूरत की सामग्री वितरण 01 -09 -2022 व् 02 -09 -2022 को दुर्ग एवं भिलाई में दो दिवसीय चिकित्सा परीक्षण पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे वृद्ध दिव्यांगजनों ने पुरे दुर्ग जिले से पंजीयन कराया था । परीक्षण उपरांत 17 सितम्बर 2022 को उनके आवश्यकतानुसार उपकरण प्रदान किया जाना था।

किन्तु अपरिहार्य कारणों से उक्त तिथि को यह वितरण कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है। आगामी वितरण की तिथि एवं स्थान सभी हितग्राहियों को जल्द ही सूचित किया जाएगा। सभी हितग्राहियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी इस तिथि परिवर्तन की सूचना प्रदान की जाएगी। पाण्डेय ने कहा कि जिन भी दिव्यांगजनों और वृद्धजनों ने इन शिविरों में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है ,वह निश्चिन्त रहे उन्हें उनकी आवश्यकता का सहायता उपकरण अवश्य प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button