गांजा बेचते युवक गिरफ्तार
रायपुर : पुलिस ने संजय नगर में गांजा बेचते युवक को गिरफ्तार किया है.चलाये जा रहे अवैध नशाखोरी के अपराध कारित करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के तहत् टिकरापारा पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने वाले आरोपी मोहम्मद आजम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम कीमती 8200 जप्त किया गया. पुलिस ने बताया कि मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि संजय नगर आर.डी. ए. प्लाट के पास मोह० आजम नाम का व्यक्ति विक्रय करने हेतु अपने पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखा है.
जिस सूचना पर थाना प्रभारी अमित कुमार बेरिया के निर्देशानुसार उप निरीक्षक विनोद कश्यप एवं हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ मुखबिर के बताए गए स्थान पर जाकर पूछताछ कर तस्दीक किया गया. एवं एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी मोहम्मद आजम से अपने स्वयं का एवं हमराह पेट्रोलिंग व गवाहों का तलाशी कराया गया. उसके बाद मोहम्मद आजम का तलाशी लिया गया. जिसमें मोहम्मद आजम के पास से मादक पदार्थ गांजा वजनी 1 किलो 200 ग्राम कीमती 8200 जब्त की गई है. जिसे ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।