कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिलाबीजापुर

आफत की बारिश, जन जीवन पूरी तरह प्रभावित

छत्तीसगढ़ : बस्तर संभाग के जिलों में बारिश की वजह से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, बीजापुर और कांकेर जिले के स्टेशनों पर अधिक बारिश हुई है। लगातार बारिश से बिलासपुर-जबलपुर हाईवे पर अमरकंटक के आसपास कुछ स्थानों पर भूस्खलन हुआ। हालांकि यातायात जारी है। एक दिन पहले बीजापुर में 250 मिलीमीटर की रिकॉर्ड बारिश हुई। भारी बरसात की वजह से बीजापुर में नेशनल हाइवे-63 पर पेगड़ापल्ली के पास सड़क पर बाढ़ का पानी आ गया।

इसकी वजह से तेलंगाना से आने-जाने वाली दो बसों और दो टैक्सी में करीब 120 यात्री एक पुल पर फंस गए। लगातार बढ़ते जलस्तर से डरे यात्रियों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी को जब बारिश की जानकारी दी तो जिला पंचायत सीईओ रवि साहू के साथ मिलकर यात्रियों को बचाने के लिए अभियान शुरू कराया। होम गार्ड की टीम नाव से नदी पारकर बाढ़ में फंसे लोगों तक पहुंची। उसके बाद छोटे-छोटे समूहों में सभी 120 यात्रियों और चालक दल को वहां से निकालकर मद्देड के एक राहत शिविर में पहुंचाया गया। वहां यात्रियों के भोजन और सोने का इंतजाम हुआ।

Related Articles

Back to top button