शराब के लिए पत्नी को प्रताड़ित कर खुदकुशी करने, उकसाता था पति ,अब पुलिस की गिरफ्त में

बनारी में रहने वाली महिला रामवती सूर्यवंशी सुबह लगभग 4 बजे दिशा मैदान के लिए नहर तरफ गई थी, लेकिन घंटों बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी। इसी बीच घर से कुछ दूर तलाश करने पर माइनर नहर में उसकी लाश मिली। घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर पीएम कराया गया।
इधर पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत जहर के सेवन से होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतका का पति गुहाराम सूर्यवंशी (55 साल) शराब पीने का आदी है। वह अक्सर अपनी पत्नी को मारपीट व गाली-गलौज कर प्रताड़ित करता था।
साथ ही परिजनों ने बताया कि गुहाराम सूर्यवंशी अपने व्यवहार में सुधार के लिए समाज के लोगों के समक्ष लिखित इकरारनामा दिया था, लेकिन इसके बाद भी वह अपनी पत्नी के प्रति व्यवहार में किसी प्रकार का सुधार नहीं आया और अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था, जिसकी प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। परिजनों की कथन के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आत्मा हत्या के अपराध में उसे गिरफ्तार किया है।



