छत्तीसगढ़ स्पेशलजबलपुरदेश-विदेश

उज्जैन में गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव, जुलूस में शामिल 6 से अधिक लोग घायल, देखिए वीडियो

भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोयला के बुजुर्ग में उन्हेल-नागदा मार्ग पर गणेश विसर्जन जुलूस निकला जा रहा था। इसी दौरान घर से कुछ लोगों ने एकाएक पथराव शुरू कर दिया। पथराव में जुलूस में शामिल 6 से अधिक लोग घायल हो गए। डीजे में शामिल वाहन का कांच फूट गया। घर की छत पर से ईंट और पत्थर बरसाने का वीडियो भी सामने आया है। वहीं कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर लिया है। घटना के 16 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है|

ज्जैन जिले के उन्हेल-नागदा मार्ग पर ग्राम गोयला बुजुर्ग में सामान्य जाति के लोगों ने दलितों के गणपति विसर्जन जुलूस पर ईंट एवं पत्थरों से पथराव कर दिया। पथराव में भगवान गणेश (Lord Ganesha) की मूर्ति भी खंडित हो गई। साथ ही इस पथराव में 2 डीजे की गाड़ी फूट दी गई। अचानक हुए इस पथराव में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा जुलूस में शामिल लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद देर रात में बड़ी संख्या में ग्रामीण भैरवगढ़ थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज करवाया। वहीं रविवार दोपहर तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज दलित समाज के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।

जानिए क्या है पूरा मामला

उज्जैन जिले के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोयला बुजुर्ग में शनिवार देर में गुजराती बलाई समाज की ओर से गणपति विसर्जन जुलूस निकाला गया। जुलूस में डीजे भी शामिल था। जुलूस चौधरी परिवार के घर के सामने निकल रहा था। चौधरी परिवार के लोगो ने जुलूस को आगे बढ़ाने के लिए कहा। इस पर जुलूस की जल्दी आगे बढाया गया लेकिन एक DJ वाहन रुकने पर सामान्य जाति ने जुलूस पर हमला कर दिया। घर की छत पर से ईंट व पत्थर बरसाए जा रहे थे। इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है।

भगवान गणेश की मूर्ति भी खंडित
ग्रामीणो ने जानकारी देते हुए बताया कि हम जुलूस निकाल रहे थे। दो जुलूस थे और दो डीजे गाड़ी थी। चौधरी परिवार के लोगो ने गाड़ी आगे करने को कहा। उन लोगों ने कहा कि तुम जुलूस कैसे निकाल सकते हो। जूलूस पर भंवरलाल, अर्जुन, शंकरलाल, नारायण, सोनू, जीवन चौधरी ने पथराव कर दिया। पथराव में डीजे में शामिल गाड़ी का कांच फुट गया। साथ ही भगवान गणेश की मूर्ति भी खंडित हो गई। ग्रामीणो ने अनुसार लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग इस पथराव में घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए उज्जैन जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है। पथराव के बाद ग्राम गोयला बुजुर्ग में तनाव की स्थिति बन गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुँच और मामले को नियंत्रण में लिया है।

घटना से नाराज बड़ी संख्या में गुजराती बलाई समाज के लोग थाने पर जमा हो गए। समाज ने प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इस पर पुलिस ने देर रात प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है । पथराव की इस घटना के बाद रविवार दोपहर तक कार्रवाई और किसी की गिरफ्तारी नही होने के बाद दलित समाज और अनुसूचित जाति के संगठनों ने पुलिस कंटोल रूम और अजाक थाने का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी

Related Articles

Back to top button