अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

1 रुपए में बेशकीमती जमीन की नीलामी, नगर पालिका ने अपने नाम पर किया ट्रांसफर

 बेशकीमती जमीन एक रुपए प्रति फीट की टोकन मनी पर, नगर पालिका ने अपने नाम पर ट्रांसफर करा लिया है। अब यहां निर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 69 दुकानों की नीलामी कर पालिका करोड़ों रुपए कमाएगी। नगर पालिका ने यह फैसला लिया है कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बनी 69 दुकानों की जल्द ही नीलामी की जाएगी।

इससे पहले कॉम्प्लेक्स में जो  दुकानें अस्थायी रूप से आवंटित की गई है, उन व्यवसायियों को नोटिस भेजकर दुकानें खाली कराएंगे। पुराने डाक बंगला को तोड़कर यहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्मित की गई, जहां दुकानें बनाई गई हैं। हैंडओवर न होने के कारण 8 साल से दुकानों की नीलामी नहीं हो पाई थी।

 बाजार की जमीन को शासन से 1 रुपए प्रति फीट के टोकन मनी पर हैंडओवर के लिए शासन से मांग की गई है। लेकिन यहां विवादों के चलते पेंच फंस गया है। बाजार की जमीन नगर पालिका को ट्रांसफर करने में दिक्कत हो रही है। क्योंकि नवीन बाजार में दुकानों के आवंटन में जमकर धांधली हुई थी।

 इसका 40 फीसदी प्रीमियम यानी करीब 90 लाख रुपए व्यापारियों से जमा भी करा लिए थे। इस बीच हाईकोर्ट में आपत्ति लग गई। हाईकोर्ट की दखल पर नगर पालिका को दुकानों के प्रीमियम का 90 लाख रुपए व्यापारियों को लाैटाना पड़ गया था।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के एकता चौक स्थित भारतमाता कॉम्प्लेक्स में कुल 30 दुकानें बनी हैं, जिसमें से 23 की नीलामी, व्यवस्थापन हो चुका है। शेष 7 दुकानें खाली हैं। वहीं न्यायालय रोड स्थित शहीद भगत सिंह कॉम्प्लेक्स में 14 दुकानें बनी हैं। इनमें से 10 की नीलामी, व्यवस्थापन हो चुका है। एक दुकान धनवंतरी दवा दुकान के लिए आवंटित हुई है। शेष 3 दुकानें रिक्त हैं। इन कॉम्प्लेक्स की जमीनें भी नगर पालिका को ट्रांसफर हो गई है।

नगर पालिका के सीएमओ नरेश वर्मा ने बताया कि पालिका क्षेत्र में कुल 27 जगहों पर निर्मित व्यवसायिक परिसर, जमीन संबंधी ट्रांसफर (हस्तांतरण) के लिए मांग की गई है। इसमें पटेल व्यावसायिक काॅम्पलेक्स, भारतमाता कॉम्प्लेक्स और शहीद भगत सिंह कॉम्प्लेक्स की जमीन नगर पालिका को ट्रांसफर हो गई है।

Related Articles

Back to top button