अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

13 नग भेंड कीमती 1,50,000/ रुपये को चोरी करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरप्तार

कवर्धा | जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में लगातार उचित वैधानिक कार्यवाही कर असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने निर्देशित किया गया था। जिस पर अपराधिक गतिविधियों पर सतत निगाह रखते हुये, असामाजिक कृतो को अंजाम देने वाले आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में प्रार्थी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भेड़ किमती  रुपये को चोरी कर ले गया है।  तथा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई। जिस पर वरिष्ठ अधिकारी गणों से मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपियों के पता तलाश हेतु थाना प्रभारी द्वारा विशेष टीम गठित कर क्षेत्र के अलग-अलग स्थान में रवाना किया गया।

विश्वसनीय मुखबिर के सूचना पर ग्राम कोदवा गौड़ान तिराहा में संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) रिन्कु खाण्डे पिता अश्वनी खाण्डे उम्र 27 साल सा. गोड खाम्ही थाना लोरमी जिला मुंगेली (छ.ग.)। (2). सरोसा साहू पिता झंगर साहू उम्र 32 साल सा. अमलडीही थाना लोरमी जिला मुंगेली (छ.ग.) का होना बताया जिनके कब्जे से 13 नग भेड़, घटना में प्रयुक्त एक टाटा मेगा एक्स.एल. वाहन क. सी.जी. 28 एच-8614 नीला रंग को जप्त कर कब्जा किया गया , पर्याप्त सबूत पाये जाने से  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर  किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button