राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के आगमन को लेकर कवर्धा विधानसभा की बैठक सम्पन्न
कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ आगमन की तैयारी को लेकर कवर्धा विधानसभा की बैठक दिनांक-6 सितंबर को किया गया, उक्त बैठक के मुख्य वक्ता कवर्धा जिला भाजपा प्रभारी लखन लाल साहू एवं कवर्धा विधानसभा प्रभारी राजेंद्र वैष्णव ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही सभी मंडल अध्यक्षों से एवं भाजपा के सभी पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा किया एवं कांग्रेस की दमनकारी नीतियों के खिलाफ डट कर मुकाबला करने को कहा, साथ ही उन्होने प्रदेश की झूठी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने के लिये कमर कसने का आह्वान किया।
लखन लाल साहू कवर्धा जिला प्रभारी ने कहा कि आने वाले 9 सितम्बर को छत्तीसगढ़ में जे पी नड्डा का आगमन होने वाला है जिसके लिए कवर्धा जिले से 800 कार्यकर्ता लेजाने का लक्ष्य रखा गया साथ ही 17 सितम्बर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम अयोजन किया जाना है ।
राजेन्द्र वैष्णव कवर्धा विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आने वाले 2023 में चुनाव होना है अभी से तैयारी शुरू करे घर घर जाकर जनसम्पर्क करें . रायपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की तैयारी पूरी मेहनत ईमानदारी से करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करे।
भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा के सभी पदाधिकारी को रायपुर में 9 सितम्बर के कार्यक्रम को लेकर कार्ययोजना की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में बूथ के अध्यक्षों से लेकर जिले के सभी पदाधिकारियों को रायपुर जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, अशोक साहू, विशेषर पटेल, जिला महामंत्री क्रांती गुप्ता, जिला प्रभारी श्री लखन साहू विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र वैष्णव जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह विजय शर्मा प्रदेश भाजपा मंत्री, मोतीराम पूर्व विधायक,, क्रांति गुप्ता बीरेंद्र साहू द्वय महामंत्री जिला भाजपा, राजेन्द्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष, शिवनाथ वर्मा, राजकुमारी साहू, पुष्प लताराज, भुनेश्वर चंद्राकर, पीयूष सिंह, संतराम धुर्वे, दिलीप धृतलहरे, सहित भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे