कबीरधाम जिले के रेंगाखार कला और बोड़ला क्षेत्र में इस सीजन में अब तक दोगुना बारिश का रिकॉर्ड

कबीरधाम जिले में इस बार मानसून का ट्रेंड बदल रहा है। जिले में 50 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। इतना कि मानसून विदाई के 2 माह पहले ही पूरे सीजन का 100 फीसदी कोटा पूरा हो चुका है।
खास बात ये भी है कि रेंगाखार कला और बोड़ला तहसील क्षेत्र में जहां औसत क्रमश : 480.9 मिमी और 533.7 मिमी है, वहां अब तक दोगुना बारिश का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। रेंगाखार कला में अभी तक 1055.1 मिमी और बोड़ला तहसील क्षेत्र में 1032.4 मिमी बारिश हो चुकी है।जिले में 3 महीने में 943.3 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। यदि पूरे सीजन से इसकी तुलना करें, तो जिले में वार्षिक औसत बारिश का 100 फीसदी कोटा पूरा चुका है। यही नहीं, 15% अतिरिक्त बारिश हो चुकी है।
बारिश नहीं होने पर किसानो को हो रही परेशानी
बाकि कुछ जिले में अच्छी बारिश नहीं हुई है। इसके चलते दिन का पारा 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। खेतों में धान की फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को पानी की जरूरत महसूस हो रही है। पानी नहीं गिरने की वजह से किसान हो रहे परेशान|